राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर निशाना

narendra-modi

नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री अपने पतन की पटकथा स्वयं ही लिख रहे हैं क्योंकि वह लोगों से किया वादा पूरा करने में असफल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चिंतन बैठक में राहुल ने एप्पल कंपनी में फिर से जान फूंकने वाले स्टीव जॉब्स का उदाहरण दिया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एक टीम की तरह एकजुट होकर कार्य करना चाहिए ताकि वे उस खाली जगह को भर सकें जो मोदी के हटने से बनेगी जो ‘‘सबसे अधिक नुकसान स्वयं को ही पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी में कांग्रेस डीएनए है और वैचारिक रूप से पार्टी अभी भी पहले स्थान पर है क्योंकि वह आरएसएस की तरह नहीं है ‘‘जिसमें सब कुछ का निर्णय शीर्ष से होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे पूरे नहीं किये और कांग्रेस ने उन्हें जितना नुकसान पहुंचाया है उससे कहीं अधिक नुकसान वह स्वयं को पहुंचा रहे हैं।

राहुल ने कहा कि उन्होंने किसानों के लिए अच्छे दिनों का वादा किया था। अब किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मैं देश में जहां भी जाता हूं, किसान मोदीजी को अपशब्द कह रहे हैं। वे आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि अपशब्द कह रहे हैं। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और तीन बार वादा करने के बावजूद अभी तक ओआरओपी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी को जितना हम सब मिलकर नुकसान पहुंचा सकते हैं उससे कहीं अधिक नुकसान वह स्वयं अपने को पहुंचा रहे हैं। हमें अपनी जगह बनानी होगी।

मोदीजी का पतन होना ही है और जब वह जाएंगे हमें वह स्थान भरना है। आप मोदी पर हमले करना जारी रखिये लेकिन मोदी अपना उससे अधिक नुकसान स्वयं ही कर रहे हैं।’उन्होंने कहा कि वह रोज इतने वादे कर रहे हैं कि उनका पूरा होना संभव नहीं है। इसकी वजह से वह स्वयं ही विपक्ष बनते जा रहे हैं। लोगों से कहते फिर रहे हैं कि सबके खाते में 15 लाख रुपये आ जाएंगे। अगर किसी के खाते में आ जाए तो वह पहले मुझे बता दे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …