महिला वाली टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना

राष्ट्रीय महिला आयोग ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के संदर्भ में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. राहुल गांधी को जारी नोटिस में आयोग ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि यह बयान नारी विरोधी, आक्रामक, अनैतिक और अपमानजनक है.

आयोग ने गांधी की कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि वह अपने गैरजिम्मेदाराना बयान को लेकर संतोषजनक स्पष्टीकरण दें.दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में एक रैली में राफेल मामले का हवाला देते हुए कहा था 56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए.

मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए.राहुल गांधी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन पर जमकर बरसे. इसे पीएम मोदी ने देश में सभी महिलाओं का अपमान बताया. सीतारमण के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा यह ना केवल एक महिला बल्कि भारत की समस्त महिला शक्ति का अपमान है जिसके लिए इन गैर जिम्मेदाराना नेताओं को कीमत चुकानी पड़ेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक महिला देश में पहली बार रक्षा मंत्री बनीं.इससे पूर्व, महाराष्ट्र के सोलापुर और उत्तर प्रदेश के आगरा में रैलियों में कांग्रेस के साथ-साथ सपा और बसपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए मोदी ने अपने आप को चौकीदार बताया जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंधेरे में भी गलत करने वालों को पकड़ सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने में उनके सफाई अभियान से विपक्ष चौकीदार से इतना डर गया है कि चिर प्रतिद्वंद्वी सपा और बसपा उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए एक-साथ आ गए हैं. मोदी ने अपने लिए चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया. राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर हमला बोलने के लिए अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना होगा कि राफेल को लेकर उसके आरोपों का आधार क्या है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अगस्तावेस्टलैंट वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल राफेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी के लिए काम कर रहा था. पीएम मोदी ने मीडिया में चल रही खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि मिशेल ‘किसी अन्य प्रतिस्पर्धी’ की हिमायत कर रहा था.

उन्होंने कहा पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान बिलौचिया संस्कृति प्रणाली का हिस्सा थी. उन्होंने गरीबों का हक मारा और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया. पीएम मोदी ने कहा उसने (मिशेल ने) हैरान करने वाले खुलासे किये. मीडिया की खबरों के अनुसार, वह न सिर्फ हेलीकॉप्टर सौदे में शामिल था बल्कि पिछली सरकार के दौरान वह विमानों के सौदों में भी संलिप्त था.

उन्होंने कहा मीडिया का कहना है कि वह किसी अन्य कंपनी के लिये भी काम कर रहा था. कांग्रेस को बताना चाहिए कि राफेल सौदे को लेकर आवाज उठा रहे उसके किस नेता के ताल्लुकात मिशेल के साथ हैं. उन्हें खर्च की गई एक-एक पाई का हिसाब देना चाहिये.उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा अब मिशेल मामा की कथा तो बराबर याद हो गई ना.

अब वो राजदार हिन्दुस्तान के कब्जे में आ गया है इसलिए उनका पसीना छूटा हुआ है कि ये कुछ बोल देगा तो क्या होगा. इसलिए राजदार को जैसे ही पकड़र लाये तो कांग्रेस ने अपना एक वकील उसकी रक्षा के लिए तुरंत भेज दिया. मोदी ने सोलापुर रैली में एकत्रित भीड़ से पूछा क्या आप चौकीदार का समर्थन करते हो. उन्होंने 126 विमानों का जिक्र करते हुए कहा क्या उस समय मिशेल मामा की सौदेबाजी के कारण सौदा रुक गया था.

पीएम मोदी ने खुद को चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये सफाई की मुहिम की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि चौकीदार को ना ही खरीदा जा सकता है और ना ही डराया जा सकता है. वह लगातार बिना रूके अपना काम करता रहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि चौकीदार गलत काम करने वालों को अंधेरे में भी पकड़ सकता है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *