छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षण कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम का ऐलान आज किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, सीएम पद के दावेदार टीएस सिंह देव, भूपेश बघेल और चरणदास महंत को दिल्ली बुलाया गया है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश की नई सरकार पार्टी के घोषणापत्र को दो दिनों में लागू करेगी.सूत्रों के अनुसार गांधी ने छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए बृहस्पतिवार को प्रदेश के पार्टी नेताओं से चर्चा की. लेकिन दावेदारों से और चर्चा करने के लिए फैसला शुक्रवार के लिए टाल दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देर शाम पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की. खड़गे ने कहा कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले शुक्रवार को प्रदेश नेताओं के साथ बैठक होगी.छत्तीसगढ़ में सीएम पद की रेस में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत और प्रतिपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव का नाम चल रहा है.
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत का नाम भी सीएम पद के लिए लिया जा रहा है.एएनआई से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद, छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षण कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे यहां सभी विधायकों के साथ बैठक की है.
उन्होंने कहा कि आपसी सहमति के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा और सीएम पद के लिए अंतिम फैसले मुहर कांग्रेस के आला कमान ही लगाएंगे. भूपेश बघेल ने कहा कि हमें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, हम उसका पालन करेंगे.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिख्सत दी.
यहां 15 साल बाद पार्टी सत्ता में वापसी की. 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि पिछले 15 साल से सत्तासीन बीजेपी महज 15 सीटों पर समिट गई. वहीं, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई है.