राहुल गांधी ने लोकसभा में आज (बुधवार) मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने, कालाधन, रोहित वेमूला और जेएनयू मद्दे पर सरकार की खिचाईं की। काले धन पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार बजट में कालेधन को सफेद बनाने के लिए ‘फेयर एंड लवली’ योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत कोई भी अपने काले धन को सफेद कर सकता है।
पीएम मोदी ने 2013 में कहा था, ‘मैं काला धन खत्म कर दूंगा और दोषियों को जेल भेज दूंगा। लेकिन इस योजना में किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी।राहुल गांधी ने कहा, आपने बब्बर शेर दिखा दिए आप ये बताइए कि कितने लोगों को रोजगार दिया। मैं जब लोगों से पूछता हूं कि कितने लोगों को रोजगार मिला, तो कोई हां में जवाब नहीं देता है। मोदी जी ने मनरेगा की आलोचना की थी।
कल मैंने आंख बंद की, तो लगा चिदंबरम जी हैं। जिस मोदी ने मनरेगा की आलोचना की वे मनरेगा के लिए पैसे आवंटित कर रहे थे। थोड़ा डर लगता है बड़े पावरफुल आदमी हैं मोदी जी मैं जानता हूं लेकिन अब लोग सवाल पूछ रहे हैं। पहला सवाल रोहित वेमुला ने उठाया। उसने पूछा मैं दलित हूं इसलिए मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। उसकी आवाज आपने दबाई और उसने आत्महत्या कर ली।
जेएनयू के छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार ने यूनिवर्सिटी कैंपस में 20 मिनट तक भाषण दिया। मैंने पूरा भाषण सुना है। उसने कभी भी देश के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा, और आपने अभी तक उसे जेल में डाल रखा है। राहुल गांधी ने कहा, जेएनयू में 40 फीसदी छात्रों के माता-पिता की आय 6000 रुपये से भी कम है।
आप जेएनयू के पीछे क्यों पड़े हैं। क्योंकि वो गरीब, कमजोर, दलित और आदिवासी हैं। आप चाहते हैं कि वो पिछड़े ही रहें? हम ऐसा होने नहीं देंगे। आप जेएनयू को और इस देश के गरीबों को कुचल नहीं सकते। मैं धर्म के बारे में भी थोड़ा बोलना चाहूंगा। मुझे बताएं कि कौन सी पवित्र किताब में लिखा है कि हमें अपने शिक्षकों को पीटना चाहिए।