मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर आज किसान स्वाभिमान और श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। पिपलियामंडी के पास खोखरा में होने वाली इन सभाओं में राहुल समेत देश-प्रदेश के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। राहुल दोपहर 12.30 बजे चार्टर्ड प्लेन से मंदसौर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर द्वारा खोखरा सभास्थल जाएंगे।
श्रद्धांजलि सभा में सुबह 11 बजे से किसान-कार्यकर्ता जुटने लगेंगे। बता दें कि किसान आंदोलन और कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते गृह मंत्रालय ने 1 जून से ही मंदसाैर को हाई अलर्ट जोन में रखा है।पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में 6 लोगों की मौत की बरसी के बीच इस बार गृह मंत्रालय ने 1 जून से ही मंदसाैर को हाई अलर्ट जोन में रखा है।
इस बार किसानों ने 10 दिनी आंदोलन की घोषणा की है।1 जून से जारी और 10 जून तक चलने वाले इस किसान आंदोलन के बीच कई किसान संगठनों की सभाएं भी होना हैं। इन सबके बीच पुलिस-प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती आज की है। इसी दिन कांग्रेस खोखरा में श्रद्धांजिल सभा कर रही।इसके मद्देनजर जिले में प्रदेश के कई जिलों से आए दल में करीब 1500 लोगों का फोर्स लगा है।
इसमें से करीब 1000 का दल राहुल के सभा स्थल से लेकर हवाई पट्टी, हेलीपेड तक लगेगा। आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, एसपी मनोजकुमार सिंह समेत एसपीजी दल ने हर पाइंट को बारीकी से देखा।2013 के बाद अब राहुल गांधी फिर से मंदसौर में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने मंदसौर आ रहे हैं।
खास बात है कि विधानसभा चुनाव अभियान समिति संयोजक सिंधिया सभा में आने और जाने के दौरान 18 किमी रोड शो करने का भी मन बना रहे है। माहौल बनाने की तैयारियों से इसे जोड़कर देखा जा रहा है।प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक डेढ़ से दो लाख तक की भीड़ आने की पूरी संभावना है।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह मंगलवार शाम काे ही मंदसौर आ गए और तैयारियों को देखा।
चुनाव अभियान समिति संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया 10.45 मंदसौर पहुंचेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह समेत अन्य नेता भी आएंगे।सभा की कमान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के हाथ में रहेगी। वे सुबह 9 बजे स्पेशल प्लेन से निकलेंगे और 10 बजे मंदसौर पहुंच जाएंगे ताकि अगले ढाई घंटे राहुल गांधी से जुड़े कार्यक्रम में जरुरी बदलाव कर सकें।
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर मंगलवार को जिले में किसान कलश यात्रा लेकर आए। यह जो कचनारा, नगरी समेत अंचल के विभिन्न गांवों से होकर होकर दिवंगत किसानों के गांव में भी पहुंची। इसके माध्यम से ग्रामीणों को खोखरा में हो रही राहुल की सभा आने का निमंत्रण दिया।
पिछले साल गोलीकांड में मृत किसानों के परिजन को राहुल के सभास्थल के लिए पास तो जारी हो गए, लेकिन वहां तक जाने के लिए कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया।पुलिस अभिरक्षा में मृत बड़वन के घनश्याम धाकड़ के पिता दुर्गालाल का कहना है कि सभा में बहू, पोते के साथ बस में जाएंगे।
इसी तरह टकरावद के बबलू पाटीदार के ताऊ बालाराम पाटीदार ने बताया कांग्रेस की ओर से कोई सूचना नहीं आई, पास जरूर बन गया है।गांव से कई किसान गाड़ियों में जाएंगे, उसी में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मैं भी जाऊंगा। इसी तरह बरखेड़ापंथ सभा स्थल खोखरा से 6 किमी ही दूर है, ऐसे में अभिषेक पाटीदार के परिजन निजी वाहन से आएंगे। लोध व चिलोद पिपलिया निवासी परिवार भी निजी स्तर पर इंतजाम कर आयोजन में जाएंगे।