Ab Bolega India!

राफेल का वायुसेना में शामिल होना दुश्मनों को कड़ा जवाब : राजनाथ सिंह

लड़ाकू विमान राफेल को गुरुवार को भारतीय वायुसेना के बेड़े में औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया।इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल का वायुसेना के बेड़े में शामिल होना उन देशों को कड़ा संदेश है जो भारत की संप्रभुता पर नजर लगाए बैठे हैं।

अंबाला एयरबेस पर एक भव्य समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल का बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच प्रगाढ़ संबंध को दिखाता है।बता दें कि राफेल को भारत की रक्षा में मील का पत्थर माना जा रहा है।राफेल वाय सेना की 17वीं स्क्वाड्रन में शामिल हो रहा है।

Exit mobile version