राधे मां से फिर हुई पूछताछ

radhe-maa

स्वयंभू साघ्वी सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं। दहेज उत्पीड़न के एक मामले में राधे मां बुधवार को कांदीवली थाने में पेश हुईं। पुलिस ने इस मामले में उनसे आज फिर पूछताछ की।पुलिस ने राधे मां से आज 25 मिनट में 23 सवाल पूछे। पुलिस ने इसमें से एक अहम सवाल उस व्‍यक्ति के बारे में पूछे जो ‘डैडी’ के नाम से जाना जाता है। इसका नाम पीडि़ता के बयानों में कई बार सामने आया है। पुलिस का ऐसा मानना है कि डैडी और कोई नहीं बल्कि राधे मां का पति है। पुलिस ने राधे मां से उनकी संपत्ति के बारे में भी पूछा, जिसके बारे में उन्‍होंने जवाब दिया था कि उनके नाम से कोई संपत्ति नहीं है। पुलिस ने उनसे पासपोर्ट डिटेल के बारे में भी पूछा, जिसका ब्‍यौरा अभी तक नहीं दिया गया है।

वहीं, राधे मां ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। अपने बयान में राधे मां ने कहा कि मैंने कभी किसी को भड़काया नहीं और न ही पैसे के लिए कभी कहा। न ही किसी से कॉस्‍मेटिक सामान कभी लिया और न ही पीडि़त या उसके परिवार से चढ़ावे के लिए कहा।

गौर हो कि बीते शुक्रवार को कांदीवली से लगे बोरीवली इलाके की पुलिस ने भी राधे मां से पूछताछ की थी। राधे मां से दहेज उत्पीड़न के एक मामले में चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया था। वहीं बंबई उच्च न्यायालय ने अस्थायी राहत प्रदान करते हुए उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी। राधे मां की ओर से दायर याचिका पर उन्हें गिरफ्तारी से दो सप्ताह तक के लिए अंतरिम राहत प्रदान की थी। बीते शुक्रवार को पुलिस के अनुसार राधे मां को मामले के संबंध में 75 सवालों की सूची दी गई थी। पुलिस कल अब तक इस मामले के सभी सात आरोपियों के बयान दर्ज करने का काम पूरा कर चुकी है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …