दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए आज 30 से अधिक कृषि निकायों और केंद्रीय नेतृत्व से संबंधित किसान नेताओं के बीच निर्धारित बैठक से ठीक पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि विवादास्पद कृषि कानूनों से जुड़े मुद्दे को समझने और गतिरोध खत्म करने खातिर ‘बीच का रास्ता’ अपनाने के लिए अमारिंदर सिंह और अमित शाह के बीच बैठक बुलाई गई है।पता चला है कि केंद्र इस गतिरोध को जल्द से जल्द खत्म करने का इच्छुक है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी की नाकेबंदी ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।