Ab Bolega India!

मुंबई आतंकी हमले की सुनवाई दो बार होगी

mumbai-blast

आतंकवाद निरोधी कोर्ट में अब मुंबई आतंकी हमले की सुनवाई हफ्ते में दो बार होगी। सुनवाई में तेजी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी सहित सात आतंकियों पर इस मामले में केस चल रहा है। दरअसल, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने मुकदमे की सुनवाई दो महीने में पूरी करने के आदेश दिए थे। इसे देखते हुए सुनवाई को हफ्ते में दो बार करने का फैसला किया गया है।

हाईकोर्ट ने कहा है कि सुनवाई दो महीने में पूरी नहीं होने पर लखवी की जमानत रद्द कर दी जाएगी। लखवी के वकील राजा रिजवान अब्बासी ने बताया कि सुनवाई हर बुधवार और गुरुवार को होगी। इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट अप्रैल में भी एंटी टेररिज्म कोर्ट से सुनवाई दो महीने में पूरी करने को कह चुकी है।

Exit mobile version