दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए अपना नियमित योग सत्र छोड़ दिया.हीराबेन यहां रायसन गांव में रहती हैं.प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि मंगलवार सुबह वह अपनी मां से मिलने के लिए गए और उन्होंने उनके साथ ही नाश्ता किया.
विभिन्न देशों के प्रमुखों के साथ बैठकों में शिरकत करने के लिए महात्मा मंदिर रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया योग छोड़कर मां से मिलने के लिए गया. सुबह-सुबह उनके साथ नाश्ता किया. एकसाथ समय बिताकर अच्छा लगा.97 वर्षीय हीराबेन मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं.
मोदी गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के आठवें सत्र में हिस्सा लेने के लिए गांधीनगर आए हुए हैं.उन्होंने सोमवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की परियोजना, वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो, जीआईएफटी सिटी में अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान और अहमदाबार स्थित साइंस सिटी में नोबल पुरस्कार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.मंगलवार वह दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे वाइब्रेंट समिट की शुरूआत करेंगे.