Ab Bolega India!

शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शिक्षकों के प्रति आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शिक्षक दिवस पर अध्यापकों के योगदान को स्मरण कर उन्हें राष्ट्र के निर्माण की नींव तैयार करने वाला बताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।देश में हर साल पांच सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के निर्माण में शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए ट्वीट कर कहा हमारे राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए हम मेहनती शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। शिक्षक दिवस पर, हम शिक्षकों के अतुलनीय योगदान और प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम डॉ. एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा शिक्षकों ने हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के बारे में बच्चों को जानकारी दी है। मन की बात कार्यक्रम में मैंने शिक्षकों को बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों से छात्रों को अवगत कराने का सुझाव साझा किया था।

Exit mobile version