नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति आज शिक्षक दिवस से पूर्व बच्चों से रूबरू हो रहे हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में पीएम ने सिक्के भी जारी किए हैं। दिल्ली के मानिकशॉ सेंटर प्रधानमंत्री से संवाद के लिए यहां पर करीब आठ सौ स्कूली बच्चे जुटे हैं। वहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को दूरदर्शन के सभी चैनलों पर और राष्ट्रपति को डीडी न्यूज पर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति भवन में मौजूद स्कूल में खुद प्रणब मुखर्जी करीब बारह बजे बच्चों को राजनीतिक विज्ञान के गुण सिखाएंगे। अलग-अलग होने वाले इन दोनों कार्यक्रमों के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी सुदूर इलाकों में बैठे बच्चों से संवाद करने वाले हैं।
उधर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन परिसर में ही स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे। यहां वे देश के राजनीतिक इतिहास विषय पर ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों की एक घंटे की क्लास लेंगे। इसके बाद वे शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे। राष्ट्रपति की क्लास 11.55 से शुरू होगी। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन न्यूज के साथ ही राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर भी होगा। इसी मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार की स्कूल पत्रिका ज्ञानोदय का विमोचन करेंगे। इसके बाद वे इसकी पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट भी करेंगे। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन जन्माष्टमी भी है। उस दिन राजपत्रित अवकाश होने के कारण ये कार्यक्रम एक दिन पहले ही आयोजित किए जा रहे हैं।