अरविंद केजरीवाल ने समाचार चैनल एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय राय के आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि यह सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने का प्रयास है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा हम प्रणय रॉय और एनडीटीवी समूह पर डाले गए छापे की कड़ी निंदा करते हैं।
यह स्वतंत्र एवं सत्ता विरोधी आवाजों को चुप कराने का प्रयास है।सीबीआई ने रॉय, उनकी पत्नी राधिका रॉय, एक निजी कंपनी और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और रॉय के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित घर की तलाशी ली।एनडीटीवी ने अपने बयान में सीबीआई की छापेमारी को अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का प्रयास बताया है।