ललित मोदी ने किया प्रणब पर खुलासा

lalit-modi

2010 में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने उनके खिलाफ ईडी को जांच करने के लिए कहा था। उऩ्होंने 11 अप्रैल 2010 को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्ची में सुनंदा पुष्कर के 25% शेयर होने के बारे में ट्वीट किया। उनके मुताबिक, ”इसके कारण भारतीय राजनीति में भूचाल आ गया। इसी के बाद भारतीय वित्तीय एजेंसियां मेरे खिलाफ जांच में जुट गईं। जिसकी जानकारी मुझे मेरे अटॉर्नी से मिली। इस संबंध में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने एक मीटिंग भी बुलाई थी। 18 को शशि थरूर को इस्तीफा देना पड़ा और 25 अप्रैल की आधी रात मुझे बीसीसीआई ने आईपीएल चेयरमैन पद से सस्पेंड कर दिया।”

वसुंधरा की शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। हालांकि, मुलाकात सार्वजनिक कार्यक्रम में होगी। सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा शुक्रवार को पंजाब के आनंदपुर साहिब के 350वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले सकती हैं। यहां वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल के साथ एक साथ मंच पर होंगी। इस मौके से इतर संभवत: वे ललित मोदी मामले में पार्टी नेताओं के समक्ष अपना पक्ष रख सकती हैं।

करप्शन के आरोपी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने का आरोप झेल रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर पर गुरुवार देर शाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मुरली मनोहर जोशी पहुंचे। इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। इससे पहले मार्गदर्शक मंडल के ही सदस्य और पार्टी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने एक इंटरव्यू में देश में फिर से इमरजेंसी के हालात बनने की आशंका से इनकार नहीं किया।

 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *