उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नगालैंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए 123 पोलिंग बूथ पर सुबह से मतदान शुरू हो गया। लोग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें उत्तर प्रदेश में कैराना सीट पर 73, महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया सीट पर 49 और नगालैंड सीट के एक बूथ पर दोबारा वोटिंग कराई जा रही है।
सोमवार को इन पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराबी आने से चुनाव प्रकिया बाधित हुई थी। तीन राज्यों की 4 लोकसभा और नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में सोमवार को वोटिंग हुई। इनके नतीजे 31 मई को आएंगे।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा था कि ईवीएम के खराबी के कारण भंडारा-गोंदिया पर दोबारा चुनाव हो रहा है।
इसके साथ ही आयोग ने कलेक्टर अभिमन्यु काले और कदंबारी बाल्कवाड़े का तबादला कर दिया है।चुनाव आयोग ने कहा था कि सोमवार को 10 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के दौरान करीब 11% ईवीएम और वीवीपैट में खराबी सामने आई थी, जिन्हें वक्त रहते बदल दिया गया।
कैराना सीट पर सभी दलों ने दोबारा मतदान की मांग चुनाव आयोग से की थी। यहां 173 ईवीएम खराब होने की शिकायत की गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने 73 बूथ पर फिर से वोटिंग कराने का आदेश दिया था।