Ab Bolega India!

नितीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अपना सलाहकार बनाया

Nitish_LALU_Bihar_PTI

नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव में जीत के महानायक प्रशांत किशोर को अपना सलाहकार नियुक्त कर उन्हें काबीना मंत्री का दर्जा दिया है। इस बारे में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दिया गया है। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पांच साल में पूरा करने के लिए परामर्शी, नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी थी। सलाहकार के पद पर नियुक्त प्रशांत किशोर का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए तय किया गया है। 
 
प्रशांत किशोर का दायित्व राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित नीतियों, संकल्पों, कार्यक्रमों के निर्धारण व परिणामोन्नमुखी कार्यान्वयन और तय अवधि में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री को जरूरी सलाह एवं सहयोग देना है। इसके लिए वह समय-समय पर राज्य के विकास से संबंधित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित अन्य दायित्व संभालेंगे

Exit mobile version