मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से अपहृत बच्ची की तलाश के लिए गया पुलिस दल उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में तीन पुलिस जवान सहित चार की मौत हेा गई वहीं चार अन्य पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में टीकमगढ़ जिले के तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत की दुखद सूचना मिली है।
चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।डा मिश्रा ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी बोलेरो वाहन से एक अपहृत बच्ची की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे।