नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले पर चुनाव आयोग को बंगाल पुलिस ने रिपोर्ट सौंप दी है। हालांकि इस रिपोर्ट में कहीं भी ममता के ऊपर चार-पांच लोगों द्वारा किए गए हमले का जिक्र नहीं है, जिसको लेकर आने वाले दिनों में सियासत गरमा सकती है।
सूत्रों ने बताया है कि ममता पर हमले को लेकर चुनाव आयोग अब बड़ी कार्रवाई कर सकता है और उनके सेक्युरिटी इंचार्ज पर गाज गिर सकती है। सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग को बंगाल पुलिस ने जो रिपोर्ट सौंपी है, वह उससे संतुष्ट नहीं है।
चुनाव आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट में चार-पांच लोगों के हमले का जिक्र नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है। इसमें ये भी कहा गया है कि जहां घटना हुई, वहां का कोई स्पष्ट फुटेज नहीं है।
अब इस मामले में चुनाव आयोग ने चीफ सेक्रेट्री से आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग के ऑब्ज़र्वर भी आज ही इस मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
2 दिन बाद ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और ऐसा माना जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी आज से चुनाव प्रचार शुरू कर सकती है, लेकिन उनके पैर की हड्डी में चोट लगी होने से फिलहाल प्लास्टर लगा रहेगा।
सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती थीं। अस्पताल के मुताबिक ममता बनर्जी पर इलाज का अच्छा असर हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनके बार-बार बोलने पर उचित दिशानिर्देशों के साथ उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने ममता बनर्जी को सात दिन बाद फिर से जांच करवाने की सलाह दी गई है।