छत्तीसगढ़ पुलिस ने उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा लगभग 700 किलो गांजा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.माना जा रहा है कि इतनी बड़ी खेप में गांजा पकड़े जाने का प्रदेश में ये पहला मामला है. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.बालोद पुलिस को मादक पदार्थों की बड़ी खेप की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू किया था.
इसी दौरान मंगलवार रात महाराष्ट्र की ओर जा रहे एक वाहन ने बतेरा चौक की चौकी पर पुलिस जांच से बचते हुए भागने की कोशिश की. वाहन चालक कुछ दूर जाने के बाद वाहन छोड़ कर भाग गया.बालोद पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने बताया कि वाहन की चेकिंग के बाद ट्रक के निचले हिस्से में छिपा कर रखा एक डिब्बा बरामद हुआ, जिसमें गांजे के 95 पैकेट बरामद हुए. इनका वजन लगभग 700 किलो और कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है.
उन्होंने बताया कि ये पूरा जखीरा फर्जी नंबर प्लेट के वाहन से उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार को मादक पदार्थों के एक तस्कर को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं.