Ab Bolega India!

रिश्वत लेते हुए डॉक्टर गिरफ्तार

cash-money-in-india

पुलिस ने रतलाम जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पुष्पेन्द्र शर्मा को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.शर्मा ने एक स्वास्थ्य कर्मी के विरुध्द दर्ज मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत मांगी थी.लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) एसएस उदावत ने बताया कि जिले के बेड़दा स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ ड्रेसर रुस्तम सिंह नरवरिया की शिकायत पर रतलाम के सीएमएचओ डॉ शर्मा को 3 लाख रपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि सीएमएचओ ने नरवरिया के यहां से 13 सितम्बर को जिला अस्पताल की दवाइयां बरामद की थी. उन्होंने नरवरिया को निलम्बित करने की धमकी देते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया था.डीएसपी ने बताया कि शर्मा ने नरवरिया का निलम्बन नहीं करने और मामले को रफा दफा करने के लिए नरवरिया की पुत्री डा. रितु वर्मा से पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से दो लाख रु. 14 सितम्बर को ही ले लिए थे. रिश्वत की शेष राशि 3 लाख का भुगतान बाकी था.

उन्होंने बताया कि नरवरिया की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस के दल ने शर्मा के कस्तूरबा नगर स्थित निवास पर घेराबन्दी कर नरवरिया और उसकी पुत्री वर्मा को रिश्वत के तीन लाख रुपए देने शर्मा के घर भेजा और रिश्वत की रकम लेते हुए शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Exit mobile version