Ab Bolega India!

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि बने नए केंद्रीय गृह सचिव

Senior-IAS-officer-Rajiv-Ma

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि को केन्द्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है। वह एल सी गोयल की जगह लेंगे, जिनका दो साल का कार्यकाल निर्धारित समयावधि से 17 महीने पहले ही खत्म हो गया।महर्षि 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे और आज ही उन्हें रिटायर होना था।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महर्षि की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।दिलचस्प बात ये है कि महर्षि की नियुक्ति की खबर प्रधानमंत्री कार्यालय से आयी। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री ने केरल कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी गोयल के आग्रह को मान लिया है। उन्होंने निजी कारणों से तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आग्रह किया था।

गोयल की गृह सचिव के रूप में नियुक्ति पांच फरवरी को की गयी थी। उनसे पहले के गृह सचिव अनिल गोस्वामी को बर्ख्रास्त किया गया था। गोस्वामी ने शारदा चिट फंड घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री मतंग सिंह को गिरफ्तार करने से सीबीआई को रोकने का कथित प्रयास किया था।

Exit mobile version