प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (सौनी) परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया.इसके तहत राजकोट, जामनगर और मोरबी में 10 बांधों और जलाशयों को नर्मदा नदी के पानी से भरा जाएगा.प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह 12,000 करोड़ रुपये की परियोजना काफी महत्वाकांक्षी है. उन्होंने इस परियोजना की घोषणा 2012 में की थी.
उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इसके जरिये सिंचाई और पेयजल संकट झेल रहे सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों में पानी डाला जाना है.तीन जिलों में करीब तीन बांधों में इस परियोजना के तहत नर्मदा नदी से पानी डाला जाएगा.मोदी सनोसरा कस्बे में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस रैली में करीब 80,000 लोगों के आने की उम्मीद है.