Ab Bolega India!

भ्रष्टाचार से निपटने की जरुरत : पीएम मोदी

modi-shimla-558c2021e9418_exlst

नरेंद्र मोदी ने भ्रष्‍टाचार को देश के लिए बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए हमारी सरकार ने कई कदम उठाए हैं और आगे भी इसके खिलाफ जंग जारी रखने की जरूरत है। विज्ञान भवन में आयोजित केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन पर जानकारी जुटाई जा रही है। पीएम ने व्यवस्था में पारदर्शिता को जरूरी बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय संसाधनों पर भ्रष्टाचार रोका जाना बहुत जरूरी है।

आतंकवादियों के वित्त पोषण के स्रोतों पर लगाम लगाने के लिए ‘लक्षित आर्थिक प्रतिबंध’ की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पेरिस में हाल में हुआ आतंकी हमला इस बात की ओर गंभीरता से इशारा करता है कि आतंकवादियों ने अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय लचीलेपन एवं अनुकूलता का प्रदर्शन किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादी मादक पदार्थों की तस्करी, बैंक में डकैती, वाहनों की चोरी, जाली मुद्रा या विफल राष्ट्रों में राज्य प्रायोजित गतिविधियों जैसे अनेक आपराधिक कार्यो के जरिये वित्त की व्यवस्था करते हैं।मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले पेरिस में जिस तरह के बर्बर कार्य को अंजाम दिया गया, वे इस बात की ओर गंभीरता से इशारा करते हैं कि आतंकवादियों ने अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय लचीलेपन और अनुकूलता का परिचय दिया है।’ 

Exit mobile version