जगेंद्र सिंह की मौत के मामले की जांच के लिए मंगलवार को भारतीय प्रेस परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने मृतक परिवार के बयान दर्ज कराए। इस दौरान टीम ने कहा कि पूरे मामले में किसी को क्लीन चिट नहीं दी जाएगी। टीम पूरी रिपोर्ट प्रेस परिषद को सौंपेगी। वहीं परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है।
प्रेस काउन्सिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रकाश दूबे, एस एन सिन्हा और सुमन गुप्ता की तीन सदस्यीय टीम जगेन्द्र सिंह के परिवार से मंगलवार को मिली। करीब 45 मिटन तक टीम ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया। टीम ने परिवार को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में किसी को भी क्लिन चिट नहीं दी गई। इसके बाद टीम ने घटना स्थल का भी जायजा लिया। पत्रकार संगठनों से भी बातचीत की। टीम का कहना है कि पूरे घटना क्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रेस काउन्सिल ऑफ इंडिया को सौंपेगे।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए जगेन्द्र का परिवार पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठा है। लगातार थकान और कमजोरी के चलते मृतक की पत्नी की हालत मंगलवार को बिगड़ गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुए है। वहीं जगेंद्र के बेटे राहुल ने कहा कि जिस तरह से शासन और प्रशासन उदासीन नजर आ रहा है उससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है।