मोजाम्बिक में पहुंच कर आतंकवाद पर बोले PM मोदी

modi-123456

मोजांबिक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद दुनिया के समक्ष सबसे बड़ा खतरा है.प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी बांग्लादेश और सउदी अरब समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों की घटनाओं में हुई वृद्धि की पृष्ठिभूमि में सामने आई है. पीएम मोदी ने भारत और मोजांबिक के बीच सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने की वकालत भी की जो हिंद महासागर से जुड़े हुए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने मोजांबिक मोजांबिक के राष्ट्रपति  फिलिपे नयूसी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए और दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने इसमें हस्ताक्षर किया.फिलिपे  ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोजांबिक यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है. इस यात्रा से संबंधों में मजबूती आयेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि मैंने दोनों देशों के हितों के लिए विस्तार से चर्चा की है इससे रिश्ते मजबूत होंगे. जिसकी आवश्यकता मोजांबिक को है वो भारत के पास है. हम एक दूसरे की मदद के साथ आगे बढ़ेंगे. हमने कई क्षेत्रों में साझेदारी का फैसला किया है जिनमें खाद्य सुरक्षा जैसे अहम मसले शामिल हैं.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल से शुरु हो रही दक्षिण अफ्रीका यात्रा से पहले इस देश की विदेश मंत्री ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच विद्यमान मधुर संबंध और प्रगाढ एवं मजबूत होंगे.दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मंत्री मैते निकोओना-माशबाने ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका और भारत के साझे मूल्य और उद्देश्य हैं जिनकी बुनियाद दक्षिण अफ्रीका में उपनिवेशवाद के खिलाफ तथा मुक्ति और लोकतंत्र के लिए संघर्ष के दौरान ही पड गयी थी.

मोदी अफ्रीका की पांच दिवसीय यात्रा के तहत दक्षिण अफ्रीका में होंगे. इस यात्रा के दौरान वह मोजाम्बिक, तंजानिया और केन्या भी जायेंगे.पीएम ने मोजाम्बिक में निवेश करने वाले भारतीयों के लिए एक बुकलेट जारी की.पीएम मोदी ने मोजाम्बिक में कहा, हमारा संघर्ष दोनों देशों को करीब लाया है. मोजाम्बिक में आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं.

मोदी ने कहा कि अफ्रीका में भारतीय निवेश के लिए मोजम्बिक प्रवेश द्वार है. मोदी ने कहा, मोजाम्बिक की आजादी के मजबूत समर्थकों में भारत शामिल था. आने वाले सालों में दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध चाहता हूं. मुझे भरोसा है कि न्यूसी के नेतृत्व में भारत के उद्योगपतियों को बेहतर माहौल मिलेगा.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *