यात्रा समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौटें

Modi_9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों बेल्जियम, अमेरिका और सउदी अरब का पांच दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद आज स्वदेश रवाना हो गए। वह देर रात नई दिल्ली पहुंच जाएंगे।वाशिंगटन से प्रधानमंत्री यहां शनिवार को पहुंचे थे और आज उन्होंने सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सौद के साथ व्यापक बातचीत की। इस दौरान दोनों ने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर सहमति जताई।

नई दिल्ली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अरबी और अंग्रेजी में ट्वीट किया, ‘आपका शुक्रिया सउदी अरब। मेरी यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए, जिससे हमारे देशों के बीच आर्थिक संबंध एवं लोगों के रिश्ते गहरे होंगे।’ बातचीत के बाद दोनों देशों ने पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें धन शोधन, आतंकवाद के वित्त पोषण और संबंधित अपराधों से जुड़ी सूचनाओं के आदान प्रदान में सहयोग का समझौता शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी और शाह सलमान के बीच बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने सभी देशों से अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद के उपयोग को अस्वीकार करने और आतंकी अवसंरचनाओं को नष्ट करने का आह्वान भी किया। एनर्जी पावर हाउस कहलाने वाला सउदी अरब भारत को कच्चे तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।

दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में भी सहयोग का विस्तार करने का फैसला किया।प्रधानमंत्री पांच दिवसीय विदेश दौरे पर सबसे पहले ब्रसेल्स गए जहां उन्होंने बहुप्रतीक्षित भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और 30 मार्च को बेल्जियम में अपने समकक्ष चार्ल्स माइकल से बातचीत की। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *