Ab Bolega India!

तीनों सेनाओं के प्रमुखों से पीएम मोदी ने की मुलाकात

narendra-modi22

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना, नौसेना प्रमुख और वायु सेना उप प्रमुख के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी बैठक में उपस्थित थे.यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है.

समझा जाता है कि सेना प्रमुख जनरल दलवीर सिंह सुहाग ने मोदी को स्थिति की जानकारी दी और बताया कि पाकिस्तान की ओर से उकसावे से सशस्त्र बल कैसे निपट रहे हैं.यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तानी गोलाबारी में जम्मू कश्मीर में एक और जवान शहीद हो गया.

उल्लेखनीय है कि 28-29 सितंबर की मध्यरात्रि भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी लांच पैड पर की गई सर्जिकल कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम के 100 उल्लंघन किए जा चुके हैं.

Exit mobile version