शेख हसीना से मोदी की मुलाकात

modi-bangladesh-6_647_060615081940

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की अपनी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात की.नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति और उसे आगे बढ़ाने के रास्तों के बारे में काफी फलदायक चर्चा हुई.बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्विट किया, ‘‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से एक और फलदायक मुलाकात, हमने भारत-बांग्लादेश संबंधों के बारे में चर्चा की.’’पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बीच यह तीसरी मुलाकात है. आज की बैठक ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में दोनों देशों के बीच काफी समय से लंबित सीमा मुद्दे को सुलझाया लिया गया है.

दोनों नेताओं की हाथ मिलाते तस्वीर के साथ पीएमओ ने ट्वीट में कहा, ‘‘कारोबारी बैठक के बाद पड़ोसी और बहुमूल्य मित्र से मुलाकात.’’विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट में कहा, ‘‘ढाका, नयी दिल्ली, न्यूयार्क . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठक की.’’उल्लेखनीय है कि मोदी इस वर्ष जून में ढाका गए थे जब दोनों देशों ने ऐतिहासिक भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किया था और 41 वर्ष पुराने सीमा विवाद पर विराम लगा दिया था.

तब मोदी ने बांग्लादेश के लिए 2 अरब डालर की नए रिण सुविधा की घोषणा की थी और 80 करोड़ डालर के पूर्व की रिण सुविधा का तेजी से अनुपालन करने का वादा करने के साथ इस पूर्वी पड़ोसी देश की यात्रा के पहले दिन ही 20 करोड़ डालर का भुगतान करने का वादा किया था.हसीना से मुलाकात के बाद मोदी की सेंट विंसेंट एवं ग्रेनाडाइन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्विस के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई जिसे उन्होंने अच्छी मुलाकात बताया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …