प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की.सू की भारत के तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर आई थीं. बुधवार को उनके दौरे का अंतिम दिन है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी और सू की की फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा पूरब से हमारी पुरानी मित्र, साझा प्रगति की पार्टनर.
प्रधानमंत्री ने हैदराबाद हाउस में सू की का स्वागत किया.मोदी और सू की के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है. सू की ने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.
इस साल मार्च में म्यांमार में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के सत्ता में आने के बाद से सू की का यह पहला भारत दौरा है.सू की सोमवार को राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचीं. इससे पहले रविवार को उन्होंने गोवा में ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.