प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में IIM के स्थायी कैंपस की आधारशिला रखी. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि नए दशक में ब्रांड इंडिया को नई पहचान देनी है.
युवाओं को अपने करियर को नई संभावनाओं से जोड़ने का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संबलपुर अपने आप में एक प्रयोगशाला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संबलपुरी टेक्सटाइल देश दुनिया में मशहूर है. देश को नई संभावनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए. 2013 तक देश में 13 IIM थे लेकिन अब 20 हैं.
देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे मैंनेजमेंट एक्सपर्ट भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे. इस साल भारत ने कोविड संकट के बावजूद पिछले सालों की तुलना में ज्यादा यूनिकॉर्न दिए हैं.बीते दशकों में एक ट्रेंड देश ने देखा, बाहर बने मल्टी नेशनल बड़ी संख्या में आए और इसी धरती में आगे भी बढ़े.
आज IIM कैंपस के शिलान्यास के साथ ही ओड़िशा के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नई शिला भी रखी गई है. IIM का ये स्थायी कैंपस ओड़िशा के महान संस्कृति और संसाधनों की पहचान के साथ ओड़िशा को मैंनेजमेंट जगत में नई पहचान देने वाला है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लोकल को ग्लोबल बनाने का वक्त आ गया है. ये शताब्दी भारत की है. आज दुनिया भारत की ओर बड़े उत्साह से देख रही है. ये सदी भारत में निर्माण की सदी है. ज्यादातर स्टार्टअप टियर2 और टियर 3 शहरों में शुरू हो रहे हैं जो एक बड़े बदलाव की निशानी है.
पीएम ने कहा कि आपका अपना नेटवर्क किसी भी नए काम की शुरुआत में योगदान दे सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश ने नए मुकाम हासिल किए हैं. कई क्षेत्रों में भारत आत्मनिर्भर हुआ है. N-95 जैसे गुणवत्तापूर्ण मास्क, सैनेटाइजर, पीपीई किट आदि के निर्माण में क्रांतिकारी काम हुआ.