Ab Bolega India!

कालेधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे अभियान की तैयारी शुरू की

modi

ब्लैकमनी को लेकर छेड़ा गया यह अभियान अभी थमा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे अभियान की तैयारी शुरू कर दी है. पहले अभियान में लोग 30 दिसम्बर तक 1000-500 के नोट बैंकों में जमा करा सकते हैं, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होने वाली है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि 31 दिसम्बर के बाद ब्लैकमनी के खात्मे को लेकर और बड़ी कोई योजना लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बिना हिसाब-किताब के अगर कुछ हाथ आया तो मैं उनका आजादी के बाद से अब तक का खाता खंगालूंगा.

प्रधानमंत्री जापान में वैसे तो भारतीय मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे, लेकिन कड़ा संदेश भारत में रह रहे उन लोगों के लिए था, जिनके पास कालाधन है और वह नोटबंदी का तोड़ निकालकर अपना कालाधन बचाने की फिराक में हैं. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को लेकर अपने अंदाज में कई बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि जब मैंने एक बार कह दिया कि गृहिणी ढाई लाख रुपए तक अपने खाते में जमा करा सकती है, सरकार नहीं पूछेगी कि कहां से पैसा आया? फिर क्यों लोग घबरा रहे हैं? उन्होंने कहा कि नोटबंदी का ही असर है कि जो लोग गंगाजी में चबन्नी नहीं डालते थे, वे अब 1000-500 के नोट गंगा मैया को चढ़ा रहे हैं.

Exit mobile version