मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा लालू यादव ने निशाना

लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं देकर बिहार की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. मोकामा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली रवाना होने के करीब एक घंटे बाद दिल्ली से लौटे लालू ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में केंद्र और बिहार की राजग सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि मोदी और नीतीश ​यहां की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.

लालू ने कहा दोनों (मोदी और कुमार) बिहार के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. दोनों ने पहले ही तय कर लिया होगा कि हम यह बोलेंगे और आप उधर ऐसा बोल दीजिएगा.उल्लेखनीय है कि मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी कार्यक्रम में कुमार के साथ शामिल हुए और कहा कि केंद्रीय दर्जा प्रदान करने जैसे कदम अतीत की बात हो गए हैं.

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 10 निजी विश्वविद्यालय और 10 सरकारी विश्वविद्यालयों को विश्व श्रेणी का बनाने की दिशा में एक कदम उठाया है. लालू ने पटना विश्वविद्यालय सहित बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण पढ़ाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति देश भर में है, ऐसे में हमारे बच्चे क्या पढ़ाई करेंगे.

जेपी आंदोलन के समय पटना विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति करने वाले लालू ने इस विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला था. उन्होंने कहा मिलता भी तो नहीं जाता उनके साथ बैठने के लिए.उन्होंने कहा कि राज्य में आयी भयंकर बाढ़ के पीड़ितों के लिए केंद्र द्वारा 500 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की गयी लेकिन वह राशि मिली या नहीं किसी को पता नहीं.

होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए दिल्ली गए लालू ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अपने पुत्र जय शाह को क्लीन चिट दिए जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई नोटिस नहीं दे रहा है. हमें और हमारे परिवार के अन्य सदस्यों तथा अन्य नेताओं को बुलाता है. द वायर की एक खबर में किये गए दावे के अनुसार भाजपा के 2014 में सत्ता में आने के बाद जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में भारी वृद्धि हुई.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *