पीएम मोदी ने 18वीं बार देशवासियों से की ‘मन की बात’

Modi-greets-nation-on-Navra

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात की शुरुआत ईस्टर पर्व की शुभकामनाओं के साथ की. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान और बांग्लादेश से जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई भी दी. उन्होंने रविवार के मैच के लिए टीम को शुभकामनाएं भी दी.खेल पर अपने विचारों को साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि खेलों में नई क्रांति का दौर चल रहा है. भारत में सभी खेलों के विकास के लिए हम ढांचागत विकास पर ध्यान दे रहे हैं.

उन्होंने फुटबॉल के क्षेत्र में भारत की हालिया स्थिति को बताते हुए कहा कि ईपीएल में फुटबॉल देखते युवाओं से उम्मीदें जगी हैं. हर गांव में फुटबॉल के खेल को फैलना चाहिए.पीएम मोदी ने कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप एक बेहतरीन मौके की तरह सामने आएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए हम अपनी खेल प्रतिभा को बेहतर तरीके से निखार सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा हर नौजवान इस विश्व कप का एंबेसडर बने.पीएम मोदी ने पर्यटन क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा की.

उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है. एक बार देखने के लिए निकल पड़ो, जीवन भर देखते ही रहोगे, देखते ही रहोगे. उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड को इको फ्रेंडली खनन क्षेत्र पर्यटन स्थल की शुरुआत करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में लाखों लोगों को रोजगार देने की क्षमता है.मन की बात के दौरान पीएम मोदी को गर्मी के मौसम में चिड़ियों के लिए पानी के रखने की बात अभि चतुर्वेदी ने और घर पर दूध, अखबार, चिट्ठियां पहुंचाने वालों को पानी देने की मुहिम शुरू करने की याद शिल्पा शरद ने दिलाई.

किसानों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने ‘किसान सुविधा App’ की बात बताई. उन्होंने किसानों से जल संरक्षण के मसले पर भी बातें की. पानी बचाने को लेकर उन्होंने सब लोगों से खास तौर पर निवेदन किया. पीएम मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस को डायबिटीज को हराने की थीम के बारे में लोगों को जानकारी दी.उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को स्वास्थ दिवस पर इस बारे में सचेत बनें. कुछ ही दिन पहले टीबी दिवस मनाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बीमारी से हमारी लंबी लड़ाई है.

इसका पूरा और पक्का इलाज होना बहुत जरूरी है.पीएम मोदी ने अपने 18वीं मन की बात को खत्म करने से पहले देशवासियों को विक्रम संवत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों हमारा अपना भारतीय नया साल शुरू होनेवाला है. उन्होंने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दी.दरअसल पीएम मोदी की ‘मन की बात कार्यक्रम’ पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से रोक लगाने की मांग की थी. कांग्रेस ने कहा था कि पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर इसका असर मतदाताओं पर पड़ेगा. लेकिन चुनाव आयोग रोक लगाने से इनकार कर दिया.

हालांकि चुनाव आयोग ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को हरी झंडी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन हो.गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में 4 अप्रैल से 16 मई के बीच मतदान होना है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी थी.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *