लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि अचानक गुपचुप तरीके से हुई मुलाकात में उप्र के राज्यपाल राम नाईक की शिकायत की गई है।
फिलहाल लोकायुक्त के मुद्दे पर राज्य सरकार और राजभवन में ठनी हुई है। मुलायम सिंह ने बिहार को विशेष पैकेज दिए जाने और उप्र को इससे वंचित रखने का मुद्दा भी उठाया।