मोदी के पास संपत्ति के नाम पर कुल 1.41 करोड़ रूपये

modi

नरेंद्र मोदी की संपत्ति के ब्योरे से लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते. उनकी कुल परिसंपत्ति बढ़कर 1.41 करोड़ रुपए की हुई है.इसमें मुख्य योगदान एक रिहायशी परिसम्पत्ति का है जो 13 साल पहले उन्होंने खरीदी थी और उसका मूल्य तब से 25 गुना से अधिक बढ़ चुका है.

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उनकी परिसंपत्तियों के बारे में घोषित ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी के पास पिछले वित्त वर्ष के अंत में हाथ में कुल नकदी मात्र 4,700 रुपए की नकदी थी. यह वित्त वर्ष के मध्य में 18 अगस्त 2014 को घोषित विवरण में दिखाई गई 38,700 रुपए की नकदी से कम है.

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य 1,26,12,288 करोड़ रुपए से बढ़ कर मार्च 2015 के अंत में 1,41,13,893 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था.इस घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कोई मोटर वाहन-विमान-याच-पोत नहीं है. वह अब भी गुजरात में अपने पुराने बैंक का खाता ही बरकरार रखे हुए हैं.

दिल्ली में उनका कोई बैंक खाता नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कर्ज नहीं लिया हुआ है. उनके पास चार सोने की अंगूठी हैं.उनका कुल वजन करीब 45 ग्राम और कुल मूल्य मार्च 2015 के अनुसार करीब 1.19 लाख रुपए था. इन अंगूठियों की कीमत 18 अगस्त 2014 के मुकाबले थोड़ी कम हुई है जबकि उनका मूल्य 1.21 लाख रपए आंका गया था.

मोदी के निवेश में 20,000 रुपए का एलएंडटी इन्फ्रा बांड (कर बचत वाला), करीब 5.45 लाख रुपए के राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र तथा 1.99 लाख रुपए की जीवन बीमा पालिसी शामिल हैं. इस तरह उनके पास कुल चल संपत्ति 41.15 लाख रुपए है.

अचल संपत्तियों में गांधीनगर में एक आवासीय परिसंपत्ति का चौथाई हिस्सा शामिल है. इसमें उनके हिस्से में 3,531.45 वर्गफुट का दायरा है जिसमें निर्मित क्षेत्र 169.81 वर्गफुट है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह विरासत में मिली परिसंपत्ति नहीं है. घोषणा के मुताबिक इसे उन्होंने 25 अक्टूबर 2002 को खरीदा था.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *