पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी 2 जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज सिलीगुड़ी और कृष्णानगर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
सिलीगुड़ी में पीएम मोदी ने दोपहर 12 बजे जनता से रूबरू हुए. कृष्णानगर में पीएम की चुनावी रैली दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर होगी. कृष्णानगर और सिलीगुड़ी में पांचवें चरण में वोटिंग होनी है.
पीएम मोदी नदिया के कृष्णानगर में बीजेपी कैंडिडेट मुकुल रॉय के लिए वोट मांगेंगे. पश्चिम बंगाल चुनाव में यह तीसरा मौका है, जब वोटिंग के दिन पीएम मोदी की रैली हो रही है.
ममता बनर्जी आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. ममता 24 परगना के हिंगलगंज के लेबुखली दुलदुल में सीएम ममता बनर्जी चुनावी रैली संबोधित करेंगी. वहीं बोंगाओं दक्षिण के भंडरकोला में उसके बाद नार्थ 24 परगना के बीजपुर सभुज संघा ग्राउंड में ममता बनर्जी की जनसभा का आयोजन होगा.
चौथे चरण की 44 सीटों पर कुल 373 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे बंगाल रणजी के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी (शिबपुर सीट, तृणमूल कांग्रेस) और राज्य के शिक्षा मंत्री और बेहला पश्चिम सीट से वर्तमान विधायक पार्थ चटर्जी शामिल हैं.
इसके अलावा टॉलीगंज सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का मुकाबला राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास से है. बेहला पूर्व सीट पर भाजपा की उम्मीदवार पायल सरकार का मुकाबला रत्ना चटर्जी से है.
वहीं हुगली के चिन्सुराह सीट पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी चुनावी मैदान में हैं.सभी दलों की सियासी परीक्षा को रिजल्ट 2 मई को आने वाला है. इसी दिन बंगाल के भाग्य का फैसला होगा.
बीजेपी ने इस बार पूरे दमखम से 10 साल से सूबे की सत्ता में काबिज टीएमसी को चुनौती दी है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने बंगाल का चुनावी किला फतह करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया.