कृषि कानूनों को लेकर आज राज्यसभा में बोलेंगे पीएम मोदी

आज पीएम मोदी संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे सकते हैं। जिसके लिए पार्टी ने व्हिप भी जारी कर दिया है। कृषि कानूनों पर विपक्ष के सरकार पर हमले के बाद आज सबकी नजरें पीएम मोदी के संबोधन पर होगी।

वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी करके आज राज्यसभा के स्थगित होने तक मौजूद रहने को कहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के संसद में बोलने को लेकर ट्वीट कर दिया है और साफ कर दिया है प्रधानमंत्री राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

ससंद के बजट सत्र के दौरान अधिकतर विपक्षी सांसदों ने तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

विपक्ष अभी भी सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है। संसद में बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने तीन नए कृषि कानूनों का विरोध किया और सरकार से तीन नए कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

विपक्ष ने किसान आंदोलन को सही ठहराते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।हालांकि इसी दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन के सामने कृषि कानूनों के फायदे बताते हुए सवाल उठाने वालों को कृषि कानूनों के प्रावधानों पर चर्चा करने का न्योता भी दिया था।

आपको बता दें संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान राज्यसभा के पहले छह दिनों में खूब कामकाज हुआ और कार्यवाही का 82.10 फीसदी समय चर्चाओं और कामकाज में इस्तेमाल किया गया।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को चर्चा खत्म हो गई थी। तीन दिनों तक चली चर्चा में कुल 25 दलों के 50 सासंदों ने अपने विचार रखे थे। इनमें 18 सांसद बीजेपी के जबकि 7 कांग्रेस एवं अन्य पार्टी के थे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *