प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार करने वालों और काला धन रखने वालों को आखिरी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वे देश के कानून का पालन करें नहीं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.बेइमानों के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इसमें जीत नहीं मिल जाती.मोदी ने मुंबई में शिवाजी स्मारक का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार काले धन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए बनी है और उसने इसके खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है, उसे आखिरी मुकाम तक ले जाया जाएगा.
नोटबंदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने भ्रष्टाचारियों और बेइमानों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी वक्त है कि वे संभल जाएं. उन्होंने कहा कि बेइमानों की बरबादी का वक्त शुरू हो चुका है.उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि वे अब भी संभल जाएं और सुख-चैन का जीवन जीएं. सरकार उन्हें तबाह करना या फांसी पर लटकाना नहीं चाहती, बल्कि गरीबों को उनका हक दिलाना चाहती है.
भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा और न ही उन्हें दूसरा रास्ता खोजने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले दिनों जो चुनाव हुए, उसमें लोगों ने नोटबंदी के सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी और इससे यह साफ हो गया है कि देश किसके साथ आगे बढ़ना चाहता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार देशहित में जरूरी और कड़े निर्णय लेगी और विमुद्रीकरण उनमें से एक है.
मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्यूरिटीज मार्केट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि विमुद्रीकरण अल्पकाल के लिए कुछ तकलीफदेह है, लेकिन दीर्घकाल के लिए यह लाभदायक है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत और सक्षम बनाने के लिए सरकार कोई अल्पकालीन प्रभाव वाले निर्णय नहीं लेगी.