प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में संयुक्त कमांडर्स सम्मेनल का उद्घाटन करेंगे. मोदी भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विशेष हेलीकॉप्टर में सवार होकर जॉली ग्रांट हवाईअड्डे से भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) परिसर पहुंचे.एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मोदी यहां छह घंटे से अधिक समय तक रुकेंगे.
इस सैन्य सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सुरक्षा क्षेत्र के अन्य विशेषज्ञों के अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना प्रमुख भी हिस्सा लेंगे.मोदी ने आईएमए में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
वह इसके बाद चाटवुड चौक गए, जहां उन्होंने तीनों सुरक्षाबलों द्वारा दी गई पारंपरिक सलामी ली.वह इसके बाद खेत्रपाल स्टेडियम गए जहां वह सम्मेलन को संबोधित करेंगे.इससे पहले उन्होंने विक्रम बत्रा मेस में कैडेट्स के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.