मोदी के शपथ ग्रहण में मुकेश अंबानी, रतन टाटा और लक्ष्मी मित्तल महिंद्रा हुए शामिल

नरेंद्र मोदी के दूसरे शपथ ग्रहण में उद्योग जगत की नामी हस्तियां शामिल हुईं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पत्नी नीता और बेटे अनंत के साथ पहुंचे। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा और आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल भी समारोह में शामिल हुए।

रतन टाटा जल्दी पहुंचने वालों में थे। वे सबसे आगे की कतार में नजर आए।अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी शिरकत की। इनके साथ ही एस्सार के निदेशक प्रशांत रुइया, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख भी पहुंचे।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी समारोह में शामिल हुए।महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने ट्विटर पर कहा कि निश्चिय ही यह नई सरकार और नए अवसरों का उदय है।

आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी ने कहा- मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय आकांक्षाओं की बात मुखरता से करने का तरीका चौतरफा सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *