जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिन के भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। इसके बाद दोनों पीएम ने खुली जीप में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और साबरमती आश्रम पहुंचे। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने 444 साल पुरानी मस्जिद सिद्दी सैयद की जाली में भी आबे की अगवानी की। भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान ये मस्जिद 1573 में बनवाई गई थी।
मोदी ने जापान के पीएम को इस मस्जिद के इतिहास के बारे में जानकारी दी और फिर दोनों लीडर होटल हाउस ऑफ एमजी पहुंचे। मोदी ने आबे के लिए यहां डिनर भी होस्ट किया। इसमें गुजराती डिशेस भी थीं। इससे पहले रोड शो के दौरान शिंजो आबे मोदी जैकेट में नजर आए और उनकी पत्नी आकी आबे सलवार-कुर्ते में दिखीं। बता दें कि मोदी-आबे पिछले तीन साल में 10 बार मुलाकात कर चुके हैं।