मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैंकों की हजारों करोड़ रुपये की देनदारी के मामले में किंगफिशर के मालिक विजय माल्या के देश छोड़ने की अनुमति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है.केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा क्योंकि केन्द्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है. प्रधानमंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि माल्या को देश से जाने की अनुमति क्यों दी गयी. सीबीआई उच्च स्तर से मंजूरी मिले बिना अनुमति नहीं दे सकती है.
भारतीय स्टेट बैंक समेत 17 बैंकों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर माल्या को देश छोड़ने की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया था. महाधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने न्यायालय को बताया था कि माल्या दो मार्च को ही देश से बाहर चले गये हैं.बजट में स्वर्ण आभूषण कारोबार पर एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगाये जाने पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा है, मोदी सरकार ने ज्वैलर्स की पीठ में छुरा भोंका है, मोदी सरकार भी वहीं कर रही है जो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) करता रहा है.