केरल के कोझिकोड में चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की तीन दिवसीय बैठक का शनिवार दूसरा दिन है. बैठक के दूसरे दिन शनिवार पीएम मोदी शामिल होंगे और वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.मोदी शनिवार दोपहर 3 बजे कोझिकोड पहुंचेंगे और शाम 4 बजे कोझिकोड बीच के पास रैली को संबोधित करेंगे. पीएम के संदेश में गरीब कल्याण,राष्ट्रीय सुरक्षा और केरल में राजनैतिक हिंसा और संघ, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला का मुद्दा प्रमुखता से रहेगा.
बैठक के दूसरे दिन शनिवार सुबह में पदाधिकारी बैठक और स्टेट रिपोर्टिग होगी. बैठक में संगठन से जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा होगी इसमें फोकस उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, गोवा जैसे चुनावी राज्यों पर होगा. इसके बाद पीएम की रैली होगी.इसके बाद बैठक में शाम में दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा. शनिवार एक एग्जिबिशन का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें केरल के इतिहास को दिखाया जाएगा. इसमें केरल की संपदा का प्रदर्शन किया जाएगा.
मोदी रविवार को राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करेंगे. मोदी 25 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम में पूर्व जनसंघ अध्यक्ष पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती के समारोहों का उद्घाटन करेंगे.गौरतलब है कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मंत्री, सांसद, पार्टी के राष्ट्रीय नेता और पार्टी की विभिन्न राज्य इकाइयों के शीर्ष नेता इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.