ख्‍वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्‍ती की दरगाह पर पीएम मोदी ने चादर भिजवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ स्थित ख्‍वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्‍ती की दरगाह पर चादर भिजवाई है। मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी और जितेन्‍द्र सिंह चादर लेकर ख्‍वाज़ा के पास जाएंगे। इससे पहले मार्च, 2016 में प्रधानमंत्री ने खुद नई दिल्‍ली में ग्‍लोबल सूफी मीट में शिरकत करते हुए कहा था कि इस्‍लाम शांति का धर्म है, मोदी ने कुरान का जिक्र किया था और सूफी परंपरा को सराहा था।

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी को भारी संख्‍या में समर्थन किया है, ऐसे में मोदी का यह कदम उसी भरोसे के धन्‍यवाद के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अकेले 312 सीटें जीती हैं। इनमें मुरादाबाद नगर, देवबंद, नूरपुर, चांदपुर, नानपारा और नकुड़ जैसे कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां मुसलमान बड़ी संख्या में रहते हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन जैसी तमाम जगहों पर मुस्लिम मत समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में बंट गए। हालांकि, फिर भी मुस्लिम प्रत्याशी मेरठ, कैराना, नजीबाबाद, मुरादाबाद ग्रामीण, संभल, रामपुर, स्वार-टांडा जैसे इलाकों में जीत हासिल करने में सफल रहे।

नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़े सुधार के तहत तीन तलाक की व्‍यवस्‍था को खत्‍म करने की दिशा में पहल की है। बड़ी संख्‍या में मुस्लिम महिलाओं ने इसका समर्थन किया है। यूपी में रैलियों के दौरान मोदी लगातार तीन तलाक का मुद्दा उठाते रहे हैं। महोबा की एक रैली में उन्‍होंने कहा था क्‍या एक व्‍यक्ति का फोन पर तीन बार तलाक कहना और एक मुस्लिम महिला का जीवन बर्बाद हो जाना सही है?

इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।इसी सप्‍ताह खबर आई थी कि पीएम मोदी के हस्‍तक्षेप की वजह से कर्नाटक के मंड्या जिले में रहने वाली मुस्लिम लड़की को अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिल पाया है। MBA की छात्रा बीबी सारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता की मांग की थी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *