Ab Bolega India!

उपचुनाव में जीत पर पीएम मोदी ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपचुनावों में पार्टी की जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने पार्टी तथा सहयोगियों के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय विकास की राजनीति तथा सुशासन को दिया।देश भर में 10 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की।

मोदी ने ट्वीट किया देश के विभिन्न हिस्सों में हुए उपचुनाव में भाजपा तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को बधाई।उन्होंने कहा विकास की राजनीति तथा सुशासन को लगातार समर्थन, आशीर्वाद तथा अटूट विश्वास के लिए मैं लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।

भाजपा ने दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भी भारी अंतर के साथ जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) का उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाया। दिल्ली विधानसभा में भाजपा के अब चार विधायक हो गए हैं।

Exit mobile version