प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को फोन कर उनके 87वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है।फोन पर तिब्बती आध्यात्मिक नेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की।
प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को फोन कर जन्मदिन की बधाई देने के बारे में ट्वीट कर बताया आज फोन पर दलाई लामा से बात कर उन्हें 87वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। हम उनकी लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
धर्मशाला में दलाई लामा के 87वें जन्मदिन के समारोह में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेयर मौजूद रहे. तिब्बत की निर्वासित सरकार के केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने मुख्य बौद्ध मंदिर त्सुगलगखांग में समारोह आयोजित किया।
दलाई लामा का जन्म छह जुलाई 1935 को उत्तरी तिब्बत में आमदो के एक छोटे से गांव तकछेर में एक किसान परिवार में हुआ था। उनके बचपन का नाम ल्हामो दोनडुब था। उन्हें 1989 में शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।