Ab Bolega India!

ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल से मिले पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया सुप्रभात प्रधानमंत्री टर्नबुलमैल्कम! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का स्वागत किया।इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री टर्नबुल का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया था।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी टर्नबुल से मुलाकात की।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री रविवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे।यह टर्नबुल की सितंबर 2015 में पदभार संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है।इससे पहले उनके पूर्ववर्ती टोनी एबॉट सितंबर 2014 में भारत आए थे, जिसके बाद उसी साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।मोदी और टर्नबुल की शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।

Exit mobile version