प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे कुछ ऐसा वरदान मिला हुआ है कि ऐसे काम करने के बावजूद न आलोचना होती है ना ही उस पर आरोप लगते हैं.श्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में संसद के दोनों सदनों में देर तक काम हो रहा है और सभी इससे संतुष्ट हैं लेकिन पहले के सत्रों में ऐसा नहीं हुआ.
संसद के कामकाज में बाधा के कारण पिछले सालों में 270 तारांकित सवालों में से केवल 6 का जवाब दिया जा सका . प्रश्नकाल जिसमें सदस्य सरकार को कठघरे में खडे कर सकते हैं उनमें बाधा पहुंचाई गयी.उन्होंने कहा कि संसद के कामकाज में बाधा पहुंचाने के बावजूद कांग्रेस पर आरोप नहीं लगता और उसका नाम इस मामले में नहीं आता. इस संदर्भ में उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मृत्यु को एक ऐसा वरदान है कि मृत्यु कभी बदनाम नहीं होती, कभी मृत्यु पर आरोप नहीं लगते बल्कि मृत्यु के कारण पर आरोप लगता है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कभी ऐसा लगता है कि कांग्रेस को भी कोई ऐसा वरदान मिला है.
वरदान इस अर्थ में कि अगर हम कांग्रेस की आलोचना करें तो आपने मीडिया में देखा होगा ऐसा कहा जाता है विपक्ष पर हमला, कांग्रेस कभी बदनाम नहीं होती.’’ उन्होंने कहा कि जब शरद यादव, सुश्री मायावती या अन्य नेताओं की बात आती है तो मीडिया में पार्टी के नाम से कहा जाता है कि बसपा या जद यू पर हमला लेकिन जब कभी कांग्रेस की बात आती है तो कहा जाता है कि विपक्ष पर हमला.
पीएम मोदी ने एक ओर जहाँ लड़कियों की शिक्षा की ओर लोगों का ध्यान खींचा, वहीं उन्होंने विपक्ष को आग्रह किया कि कई ऐसे बिल्स हैं, जिनका पारित होना आम जनता के लिए ज़रूरी है. इसलिए इन योजनाओं को पारित होने दें, जिससे इसका फायदा देशवासियों को मिल सके.इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में पहले भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद जैसे तत्वों की वजह से लोगों का विशवास सरकार से उठ गया है. इतना ही नहीं, इन्ही वजहों से दुनिया में भारत का नाम भी खराब हुआ है. लोगों के मन में वही भरोसा पैदा करना ज़रूरी है. हमारी सरकार का एक ही मंत्र है कि लोगों और सरकार के बीच पारदर्शिता हो.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में करीब 300 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं, जिसपर काम रुका हुआ है. ऐसे प्रोजेक्ट्स की फिर से शुरुआत करना बेहद ज़रूरी है. लोगों के लिए कई ऐसे प्रोजेक्ट्स बनाए गए हैं, जिसे कांग्रेस ने बड़ी तीखी नज़रों से देखा है.ऐसा ही काम कांग्रेस ने अपनी सत्ता में किया होता, तो देश का हाल आज ऐसा नही होता. इसलिए एफ्फिक्टिवली डिलीवरी का काम लोगों तक सरकार को करना ज़रूरी है.