प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को समुद्री अनुसंधान के लिए स्कैटसैट-1 उपग्रह और सात अन्य उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई देते हुए इसे खुशी और गर्व का पल बताया.
मोदी ने कहा हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिक लगातार इतिहास रच रहे हैं. नवाचार को लेकर उनके उत्साह ने 125 करोड़ हिंदुस्तानियों की जिंदगी प्रभावित की है और भारत को दुनियाभर में गौरवान्वित किया है.
भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को सुबह 9.12 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी के जरिये स्कैटसैट-1 और सात अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण किया.