विजय माल्या के लोन की गारंटी लेने पर यूपी के एक किसान के दो बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं.उत्तर प्रदेश का एक 54 वर्षीय किसान विजय माल्या के कारण मुसीबत में फंस गया है क्योंकि स्थानीय बैंक ने शराब कारोबारी माल्या का गारंटर बनने के लिए किसान के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.बिल्संदा थानाक्षेत्र के खजुरिया नवीराम गांव के मनमोहन सिंह को बैंक आफ बडौदा की नांद शाखा ने दो दिन पहले सूचित किया कि माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस के लिए करोडों रूपये का कर्ज लेने में गारंटर के रूप में पेश होने के कारण उसके दो खाते सीज किये जा रहे हैं.
बैंक के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश पर प्रबंधक मांगे लाल ने सिंह के खाते फ्रीज कर दिये. एक में 12 हजार तो दूसरे में चार हजार रूपये हैं.दिलचस्प बात ये है कि सिंह का कहना है कि वह माल्या या किंगफिशर कंपनी के बारे में कुछ नहीं जानता. ‘माल्या और किंगफिशर को छोडिये, मैं तो कभी मुंबई या लखनऊ तक नहीं गया.’सिंह ने बताया कि उसने दो साल पहले चार लाख रूपये का कर्ज लिया था.
उसके लिए उसने भूमि के दस्तावेज बैंक को सौंपे थे.उसे आशंका है कि उसके साथ कोई धोखाधडी की गयी है क्योंकि उसकी भूमि के कागजात बैंक के पास हैं. इस बीच मांगे लाल ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय से नया आदेश जारी हुआ है और सिंह के खाते चालू किये जा रहे हैं.